*लक्ष्मी नारायण लहरे।
कोसीर। गांधी विचार पदयात्रा के चतुर्थ दिवस ग्राम अंडोला से शुरू हुआ जो जशपुर, बड़े गंतुलि बरदुला, तिलाइदादर, छोटे गंतुलि होते हुए उलखर में पहुँची जहां शरद पूर्णिमा एवं उलखर कोसीर ब्लॉक के प्रथम स्थापना दिवस पर प्रसाद स्वरूप खीर पुड़ी ग्राम उलखर के बाजार चौक में वितरण किया गया।
कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने सम्बोधित करते हुए कहा आप सब को उलखर कोसीर गठन के प्रथम वर्षगांठ पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं जब से उलखर-कोसीर ब्लॉक का गठन हुआ है तब से संगठन के दृष्टि से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है और आगे भी हम सब को एकजुटता के साथ काम करके क्षेत्र के विकास को गति देना है जिसमे आप सब की सहभागिता जरूरी है।
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा ने भी सम्बोधित किया और सभी को बधाई दी पदयात्रा में उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, संजय दुबे प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर, विष्णु चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उलखर कोसीर, सखा राम मल्होत्रा,सरिता गोपाल जी, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़, बिनोद भारद्वाज, राजेश भारद्वाज, लालबहादुर चन्द्रा, शंकर चौहान, रामगोपाल चन्द्रा,सतीश श्रीवास,डुमराम चन्द्रा,कमल यादव, जीतू गुप्ता, अश्विनी चन्द्रा,राकेश जाटवर,हेमंत चन्द्रा, गौरीशंकर चन्द्रा,रामकुमार चन्द्रा, मोहित सोनी, राधे चन्द्रा,रामदास खुराना, हेमलाल चन्द्रा, छोटे लाल चन्द्रा,सचिन भारद्वाज, अनिल महंत,के डी महंत, घनश्याम चन्द्रा, हीरा चन्द्रा, डीलेश्वर कर्ष,गंगाधर चन्द्रा,दिलीप यादव,रमेश चन्द्रा,चमार सिंह, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
![]() |
लक्ष्मी नारायण लहरे |