![]() | ||
संदीप कसार, | शिवसेना नेता |
विनोद नेताम , स्थानीय पत्रकार।
डौंडी लोहारा क्षेत्र के आस पास ग्रामो के आंगनबाड़ी केंद्रों पर की गई पोताई का शिवसैनिकों द्वारा निरिक्षण करने पर नज़र आया कि उक्त पोताई में रंग कम पानी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है प्रदेश मे हो रहे उक्त भ्रष्टाचार में सिर्फ और सिर्फ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उक्त पोताई के संदर्भ में ग्रामीणों से बातचीत पर उनके द्वारा असंतुष्ट हो कर आक्रोश जताते हुए कहा गया कि पूरे पोताई कार्य मे अनियमितता और झोल झाल है जिसके प्रशासन स्तर पर जाँच की जानी चाहिए।
आंगनबाड़ी केंद्रों में पोताई का कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है जिससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त भ्रष्टाचार किस स्तर पर किया जा रहा है? उक्त कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं मूल्यांकन शासन प्रशासन के निर्देश पे तटस्थ सक्षम अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के समक्ष किया जाना चाहिए जिससे खुल कर हो रहे भ्रष्टाचार से परदा हट सके शिवसेना नेता संदीप कसार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री यह कहते थकते नही की छत्तीसगढ़ में होने वाले सभी कार्यों निर्माण कार्यो किसी भी प्रकार की अनिमियतता व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा औऱ समय समय पर सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद भी इस तरह का भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कटघरे में खड़ा करता है।