चौंकाने वाला खुलासा : उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्यप्रदेश से जुड़े रेत माफियाओं के तार, भूतपूर्व सैनिक समेत 8 आरोपी गिरफ्तार।
धमतरी। जिले के डाभा-जोरातराई; रेत खदान में जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों पर हुए प्राणघातक हमला व लूटपाट; वह भी बंधक बनाते हुए मामले में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। चौबीस घंटे के भीतर ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओ के खिलाफ जल्द कार्रवाई की पहला मामला हो सकता है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। रेत माफियाओं के तार बाहरी राज्य के गुर्गों से जुड़े हुए हैं। वहीं एक बड़ा खुलासा हुआ है कि; जिला पंचायत सदस्य से मारपीट और लूटपाट के मामले में भूतपूर्व सैनिक भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है।
बता दें कि शासन ने 16 जून से प्रदेश के सभी रेत खदानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। लेकिन धमतरी जिले में इस आदेश का माखौल उड़ाते हुए रेत माफियाओं द्वारा खुलेआम जेसीबी और चेन माउंटेन मशीन लगाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ कुरुद क्षेत्र के डाभा-जोरातराई रेत खदान पहुंचे थे। जहां खदान में मौजूद रेत माफियाओं और 60 से 70 गुर्गों ने उन्हें घेर लिया और तंबू में बंधक बनाकर लाठी डंडे और रॉड से प्राणघातक हमला किया।
जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों से मोबाइल फोन और जेवर भी लूट लिये। इतना ही नहीं उन्हें निर्वस्त्र कर मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया। आरोपियों के कब्जे से छूटने के बाद बुरी तरह से घायल जिला पंचायत सदस्य ने रुद्री थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। इस घटना के विरोध में भाजपाइयों ने शहर में जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, तो वहीं आदिवासी समाज ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जनप्रतिनिधि पर हुए प्राणघातक हमले के मामले ने राज्य भर में खलबली मचा दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी दिन रात एक कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। शनिवार को ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आज आठवें आरोपी सिरसा हरियाणा निवासी गुरबचन सिंह पिता किशन सिंह 56 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि मौका देखकर भागने की फिराक में था।
अन्य राज्यों से लठैत लाने का काम करता है भूतपूर्व सैनिक
अब तक इन आठ आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी
![]() |
विनोद नेताम |
हमारे व्हाट्सअप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लीक करें :