कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत अखराडॉड़ में सरपंच के द्वारा निर्माण कराए गए कुएं में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन कार्य सामने निकल कर आ रहा है
कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत अखराडॉड़ मैं सरपंच के द्वारा निर्माण कराए गए कुएं जिसकी लागत ₹180000 रुपए शासन के द्वारा पास किया गया था किंतु कुए के निर्माण और कुआं निर्माण के गुणवक्ता कार्य को देखकर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार और कुए के निर्माण गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग होना दिखाई दे रहा है।
जब इस संदर्भ में ग्रामीणों से बात करना चाहा गया तो ग्रामीण खुलकर सामने आकर कोई बात नहीं किया। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण विकास के लिए सिंचाई और अन्य उपयोग हेतु सरपंच के द्वारा गांव में कुआं निर्माण के लिए सरपंच को वित्तीय व्यवस्था दी हुई है किंतु अखराडॉड़ ग्राम पंचायत में और है कोई के निर्माण में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन कार्य देखने को मिल रहा है जब हालांकि हल्की सी बारिश में ही सीमेंट के द्वारा कराए गए कार्य टूटने लगे हैं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता विहीन की पोल भी खुलने लगी है।
 |
दीपेंद्र शर्मा। |