लोकार्पण के इस अवसर पर विधायक जी के साथ जिला पंचायत सभापति; ललिता पीमन साहू जी, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी जी, युवा नेता सुमीत राजा राजपूत जी, विधायक प्रतिनिधि ओंकार महमल्ला जी, वरिष्ठ कांग्रेसी पतिराम साहू जी, बाबूलाल साहू जी, चितेश साहू जी, सरपंच ग्राम पंचायत बोहारा, पंचगण सहित प्रमुख ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रदेश के सरकार प्रदेश के एक-एक नागरिक के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही सरकार प्रदेश के सभी नागरिकों की स्वास्थ चिंता करते हुए स्वास्थ सेवाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने में लगी है ताकि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी छत्तिसगढ़ के ढाई करोड़ से अधिक जनता को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सके और प्रदेश अपनी खुशहाली भरी तरक्की के रास्ते पर बे रोकटोक चलती रहे।
![]() |
विनोद नेताम |
116.06 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सड़क जो नेशनल हाईवे नंबर 30 से होकर पुरूर अरकार होते हुए जिला के कई मुख्य मार्गों को जोड़ती है उसकी भूमि पूजन भी विधायक ने किया यह सड़क के बन जाने से जिलावासियों को कई प्रकार के समस्याओ से निजात मिलेगी।