बालोद। जिला के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार और विधायक मद से गली सिमेंटी करण की भूमि पुजन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मति संगिता सिन्हा और जिला पंचायत सभापति श्री मति ललीता पीमन साहू के हाथों सम्पन्न हुआ।
विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम जो पिछले कई सालों से बारिश के दिनों में किचड़ और दलदल के वजह से आम जनता का जीना दुश्वार कर रखा था, जिसे प्रदेश की सरकार जनता के हितों को देखते हुए संजारी बालोद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संगिता सिन्हा के प्रयासों से आम जनता की बरसों की मांग को पुरा करते हुए जिला के गुरूर विकासखंड क्षेत्र के भुलनडबरी पंचायत के वार्ड क्रमांक 8,9 के बीच लगभग 10 लाख रुपए खर्च कर गली सिमेंटी करण का कार्य किया जाना है, जिसके भूमि पुजन क्षेत्र के आम जनता व ग्राम पंचायत भुलनडबरी के सैकड़ों नागरिकों के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
![]() | |||
विनोद नेताम संवाददाता |
ग्राम पंचायत परसुली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में कबड्डी खिलाड़ियों के हौसला-अफजाई करने भी पहुंची विधायक महोदया ज़हां पर महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर बापू को नमन करते हुए प्रतियोगिता की शुरूआत हेतु हरी झंडी दिखाई।